लुटाया अब तलक जो उसपे

 

लुटाया अब तलक जो उसपे
मेरी वो दीवानगी वापस कर दे
जैसे किसी बेज़ान पैकर में
कोई सांसों की रवानगी वापस कर दे


सुकून ए दिल के खातिर कोई
अब कह दे उस सितमग़र से
वो अपनी मोहब्बत ले ले मुझसे
और मेरी आवारगी वापस कर दे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Anything to comment regarding the article or suggestion for its improvement , please write to me.