यूँ दरिया बनकर फिरने से

 


यूँ दरिया बनकर फिरने से 
तुम मुझसे  मिल न पाओगे 
सहरा से सोहबत करनी है 
तो बादल तुम्हे बनना होगा 

मै  ख़ुद में भी नहीं रहता हूँ 
मुझे लफ़्ज़ों में ढूँढ न पाओगे 
ग़र  मुझसे  रफ़ाक़त  करनी है 
तो पागल तुम्हे बनना होगा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Anything to comment regarding the article or suggestion for its improvement , please write to me.