कैसे कह दूँ मेरे पास
अब कुछ नहीं तुम्हारा है
तुम्हारे यादों का ज़खीरा है दिल में
मैंने अबतक कुछ नहीं बिसारा है
चंद दिलकश लम्हे हैं शब -ए -वस्ल कि
जावेदाँ है हलावत दिल में जिसकी
गवाह फ़लक का चमकता हर सितारा है
कुछ रंज-वो-दर्द -वो-मलाल है
शब - ए - हिज़्र कि तन्हाइयों का
ग़मों का दिल पर पड़ा जैसे कोई अंगारा है
तेरी यादों के हर लम्हों को
बा-दस्तूर बड़ी सिद्दत से
लिखकर दिल के पन्नों पर
मैंने अपने अश्क़ों से
शब- ए-तन्हाई में तुझे अपने
तसव्वुरातों में उतारा है
शब -ए –वस्ल :- मिलन- रात्रि,
जावेदाँ : हमेशा रहनेवाला
हलावत : मिठास,
शब- ए-तन्हाई : रात जो तन्हा गुज़ारी जाये
बा-दस्तूर : जैसा पहले था वैसा ही
तसव्वुरातों : कल्पनाओ
रंज-वो-दर्द -वो-मलाल : दुःख – दर्द और अफ़सोस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Anything to comment regarding the article or suggestion for its improvement , please write to me.