रवा था सफ़र कश्ती का
मोहब्बत के समंदर में
ना दानिस्ता अपने माझी से
दिल ने की बेबफ़ाई है
लरज़ते होठों से मुसलसल
सदायें देता रहा फिर दिल
ख़ुदा-ओ नाख़ुदा ने मिलकर
दिल की कश्ती डुबाई है
न विसाल ए यार है हासिल
न विसाल ए ख़ुदा ही दिल को
'अहद दोनों से न निभाने की
इस दिल ने सजा पाई है
रवा - जारी
लरज़ते - कांपते
मुसलसल -लगातार
सदायें - आवाजें
विसाल ए यार -अपने प्रिय से मिलन
ना दानिस्ता - बेपरवाही से, बे जाने-बूझे
'अहद -Promise
लरज़ते - कांपते
मुसलसल -लगातार
सदायें - आवाजें
विसाल ए यार -अपने प्रिय से मिलन
ना दानिस्ता - बेपरवाही से, बे जाने-बूझे
'अहद -Promise
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Anything to comment regarding the article or suggestion for its improvement , please write to me.