तेरी यादों की लहरे
जब कभी दिल में उठती है
मै उन लहरों में डूबकर
तेरे आगोश में एक पल के लिए
सो जाता हूँ
सच कहूँ एक पल के लिए
मै तेरा हो जाता हूँ
अम्बर के चादर को ओढ़े हुए
वो राते भी संग में जगती थी
मेहताब भी मुस्कुराता था
तारे भी बहुत कुछ कहती थी
उन हसीन रातो की तस्वीरें
जब कभी दिल में उभरती है
मै उन यादो के लम्हो में जाकर
तेरे फ़िरदौस में खो जाता हूँ
सच कहूँ एक पल के लिए
मै तेरा हो जाता हूँ
फलक से बरसते शोलो पर
सरहद की राते गुजरती थी
शहीदों के लहू का तिलक लगा
बलिदान की देवी सवरती थी
एक खत आया था तेरे लिखा
हौसला भरी लब्ज़ो पे अश्क दिखा
मै आज भी उन लब्ज़ो को पढ़कर
एक नए जोश में खो जाता हूँ
सच कहूँ एक पल के लिए
मै तेरा हो जाता हूँ
जब कभी दिल में उठती है
मै उन लहरों में डूबकर
तेरे आगोश में एक पल के लिए
सो जाता हूँ
सच कहूँ एक पल के लिए
मै तेरा हो जाता हूँ
अम्बर के चादर को ओढ़े हुए
वो राते भी संग में जगती थी
मेहताब भी मुस्कुराता था
तारे भी बहुत कुछ कहती थी
उन हसीन रातो की तस्वीरें
जब कभी दिल में उभरती है
मै उन यादो के लम्हो में जाकर
तेरे फ़िरदौस में खो जाता हूँ
सच कहूँ एक पल के लिए
मै तेरा हो जाता हूँ
फलक से बरसते शोलो पर
सरहद की राते गुजरती थी
शहीदों के लहू का तिलक लगा
बलिदान की देवी सवरती थी
एक खत आया था तेरे लिखा
हौसला भरी लब्ज़ो पे अश्क दिखा
मै आज भी उन लब्ज़ो को पढ़कर
एक नए जोश में खो जाता हूँ
सच कहूँ एक पल के लिए
मै तेरा हो जाता हूँ
फ़िरदौस : स्वर्ग,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Anything to comment regarding the article or suggestion for its improvement , please write to me.