यूँ ही बातों-बातों में मेरे ख़ुद-ए'तिमादी ने

 


यूँ ही बातों-बातों में मेरे ख़ुद-ए'तिमादी ने
इस बात की कर दी आज खुलासा मुझको 

कि बुत बना मैं उनकी कारीगरी से 
जिन ठोकरों ने बड़ी ईमानदारी से 

राह-ए-जिंदगी में जी भर के तराशा मुझको



ख़ुद-ए'तिमादी  - आत्मविश्वास

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Anything to comment regarding the article or suggestion for its improvement , please write to me.