मेरी चाहतों में जो होगा असर
तुझे लौटकर फिर आना ही होगा
जो वादा वफ़ा तूने मुझसे किया था
वो वादा वफ़ा फिर निभाना ही होगा
भुला न सकोगे वो चाहत की राते
लिखूंगा जब अश्को से मोहब्बत की बाते
तुझे नींद आएगी अब न मेरे बिन
मेरी वफ़ा का सिला जो दिया है
तुझे दर्द ए दिल अब सुनना ही होगा
न शिकवा शिकायत मै तुझसे करूँगा
सितमगर तुझे दिल से मोहब्बत करूँगा
चराग़ ए मोहब्बत जो बुझा दी है तूने
तुझे अपने हाथों से जलाना ही होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Anything to comment regarding the article or suggestion for its improvement , please write to me.