तेरे प्यार में मैंने ली है ये कसम
तू ही मेरा पिया है
अब होगी न प्यार कम
दिल की हर धड़कनों से,
खुशबू आती तुम्हारी
साँसों में बस गई है,
यादे न जाती तुम्हारी
तेरी यादे वो यादे,
तेरी बाते वो बाते
बहकी सी है हवाएं,
महकी सी है फ़िज़ाए
खोने लगे है हम
तू सनम तू मेरा रब ,
कुछ नहीं दरमियां अब
साँसे भी कह रहीं है ,
मिट गई दूरियां अब
गम है जाना वो जाना ,
दिल ने माना वो जाना
साँसे ये कह रही है ,
धड़कन ये सुन रही है
होंगे जुदा न हम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Anything to comment regarding the article or suggestion for its improvement , please write to me.