किसी की शोख़ नज़रो से मोहब्बत कर लिया मैंने



ज़माने भर के रस्मों से
बगावत कर लिया मैंने
किसी की शोख़ नज़रो से
मोहब्बत कर लिया मैंने

सदा -ए -दिल जिन्हे तहरीर
कर दी बातों - बातों में
तस्कीन -ए -दिल भी जिसने
चुरा ली है मेरी सर्द रातों में

दिल-ए-हसरत के खातिर
निगाह -ए -उल्फत का
हसरत कर लिया मैंने

किसी की शोख़ नज़रो से
मोहब्बत कर लिया मैंने

..............................................................................
सदा -ए -दिल -दिल की आवाज 
 तहरीर : लिखी हुई बात 
तस्कीन -ए -दिल -  दिल का चैन व आराम 
दिल-ए-हसरत -अभिलाषी ह्रदय
निगाह -ए -उल्फत - प्यार और मोहब्बत की निगाह
हसरत  - वह इच्छा जो पूरी न हो,




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Anything to comment regarding the article or suggestion for its improvement , please write to me.