अमन के गीत चमन में गुनगुनाये कोई
तपिश से रंजिशों के ग़ुल कहीं न जल जाये
बेसबब हर वक़्त चिंगारिया न जलाये कोई
मुख़्तलिफ़ ग़ुलों की खुशबू से
गुलशन ये महका है
हर ग़ुल की अपनी अहमियत है
गुलसिताँ ये सबका है
ख़ार नफ़रतों के गुलशन में न उगने पाए
अब्र मोहब्बत के सरजमीं पर बरसाए कोई
माना आँधिया भी कई इसे
तबाह करने के फ़िराक में है
ज़हर के बीज न उग पाएंगे
वतनपरस्ती इसके ख़ाक में है
ज़हर के बीज न उग पाएंगे
वतनपरस्ती इसके ख़ाक में है
दिलों में जिससे परस्तिश भर जाये वही
पैग़ाम-ए-मोहब्बत गुलशन में सुनाये कोई
मुख़्तलिफ़ : अनेक प्रकार का, कई प्रकार का
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Anything to comment regarding the article or suggestion for its improvement , please write to me.