एक लम्बे डगर पे जिंदगी तुझे चलना है



एक लम्बे डगर पे जिंदगी तुझे चलना है
थोड़ी दूर छांव है फिर धुप में तुझे जलना है

हर तरफ भीड़ है इस भीड़ से निकलना है तुझे
हर कदम पर तुझे गिरना है फिर संभलना है

सब मुसाफ़िर है तेरे साथ इस सफ़र में यहाँ
तुझको तनहा ही अपनी मंज़िले बदलना है

वक़्त जो बीत गया लौट कर न आएगा
कल की उम्मीदों से तुझको यहाँ बहलना है

थी सुहानी सुबह अब दोपहर की गर्मी है
आएगी शाम हसीं जब तुझे फिर ढलना है

सियाह अंधेरो में छुपे रहते है उम्मीदों के चराग़
ग़म की तस्वीरों को खुद ही तुझे बदलना है

  




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Anything to comment regarding the article or suggestion for its improvement , please write to me.