चाँद सितारों से बाते करता हूँ

चाँद सितारों से बाते करता हूँ
दिलकश नज़रों से बाते करता हूँ

हुजूम-ए-दहर में शोर हद से ज्यादा है
ख़ामोश दीवारों से बातें करता हूँ

जब कभी खुद को तनहा पाता हूँ
मैं अपने अश'आरों  से बाते करता हूँ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Anything to comment regarding the article or suggestion for its improvement , please write to me.