कोविड 19 - जाया न करो वक़्त अपना हाकिम मुझे बचाने की कोशिश में

 


जाया न करो वक़्त अपना हाकिम
मुझे बचाने की कोशिश में
मेरे दर्द-ए-ग़म की दवा
तो बनी ही नहीं

क्यूं मर्तूब आँखों से
छलक रही शबनम की बूंदें
बाबस्ता-ए- गम मैंने अभी तक
कोई ऐसी बात कही ही नहीं

गोया आज कल तो कोई काम ही नहीं
मेरे पास नज़्म ए मोहब्बत करने के सिवा
कोई जाजिब सी जगह बची ही नहीं
शहर -ए -गुलिश्तां में कहीं

हसरत ए दिल  को एक पल के लिए
दिल ए 'इशरत भी मिल जाये जहां
कैसा जहर छाया है हवाओं में
शहर की आबो -हवा
पहले सी अब रही ही नहीं




मर्तूब  - भीगा हुआ
बाबस्ता-ए- गम -   ग़म से  सम्बन्धित
जाजिब -आकर्षित करने वाला
'इशरत- ख़ुशी, आनंद, चैन,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Anything to comment regarding the article or suggestion for its improvement , please write to me.