गिरे थे कभी तुम जिन ठोकरों से

 गिरे थे कभी तुम 

जिन ठोकरों से 
उन्हें अपना रहबर 
बनाकर तो देखो 

 दिखाएगी  तुझको 
जिंदगी की हक़ीक़त 
काँटों से भी रिश्ता 
निभाकर तो देखो 


कराएंगी ख़ुद से 
तुझे रु ब रु वो 
ग़मों को भी दामन 
लगाकर तो देखो 

बुलंदी पर एक दिन 
नज़र आओगे तुम 
कदम हौसलों के तुम 
बढ़ाकर तो देखो 


नज़र आएगी राहें 
बेशक अंधेरो में 
चराग़ ए तमन्ना
 जलाकर तो देखो 

मोहब्बत तुझे 
ख़ुद ब ख़ुद ढूंढ लेगी 
सदा दिल के राहों में 
लगाकर तो देखो 

सुनती है बाते 
दीवारे भी दिल की 
कभी दर्द अपना 
सुनाकर तो देखो 



नहीं छोड़ेगे हाथ 
तेरा सफर में  
ख़ुदा से दिल अपना 
लगाकर तो देखो 

अज़ब दस्तूर है दोहरा

 अज़ब  दस्तूर है दोहरा 

इस ज़माने का भी बशर 

हज़ारो पहरे लगा रखे है 
चराग़ ए मोहब्बत पर इसने 

मगर नफ़रत  की 
चिंगारियों  को  
 दिन - रात हवाए देता है 

आधा पैमाना भी अपने लिए

 आधा पैमाना भी अपने लिए 

बशर लगता पुरे  के  बराबर है 
ज़ाम  हो  कि साक़ी  की नज़र 
 मुझपर   दोनों  का असर  बराबर है 

बहुत सोचकर करना आग़ाज़ ए मोहब्बत

 बहुत  सोचकर करना 

आग़ाज़ ए मोहब्बत 
दिल - फ़रेबी बहुत है 
मिज़ाज़ ए मोहब्बत 

जिसने जाना नहीं 
अंदाज़ ए मोहब्बत 
हो गया फिर बशर वो 
अयाज़  ए मोहब्बत 

बेक़रार है परेशां भी है

 बेक़रार है परेशां भी है 

इसे देखकर  हैरां भी है 
ये  चराग़ क्यू नहीं बुझ रहा 
हवा सोचकर पशेमाँ भी है  

सहरा ए ज़िस्म से होकर

 सहरा ए ज़िस्म से होकर 

वो जब गुजरता  है  
जिग़र के पास मेरे 
देर तक ठहरता  है 

रफ़्ता- रफ़्ता  वो मख़मूर  
मुझमे फिर बिखरता  है 
अक़्स  बनकर  मेरा  वो  
दिल में  फिर उतरता  है  

तुझ बिन होली है ग़मगीन



पक गई गेहूं की बाली
दरख़्त टेशू की हुई रंगीन

लौट आओ परदेश से साजन
तुझ बिन होली है ग़मगीन

बारहा याद कर जिसे

 बारहा याद कर जिसे 

तड़पता रहा ये दिल 
शख्स  वो दूर नहीं 
इस दिल के अंदर  था 

मश्ग़ला ए इश्क़ है ये

 

मश्ग़ला ए इश्क़ है ये 

बे-ख़बर तुझे ख़बर रहे 
काम दिल का है बशर 
जिसे अक्ल से तुम कर रहे 

शम्'अ के लौ में तुझे

 

शम्'अ  के  लौ में  तुझे 
 शब-ओ-रोज़ जलना  होगा  
वादी  ए ग़ुल तो  कभी 
सहरा  में  भी  चलना  होगा 

वस्ल के  पल  तो 
ओझल हो जायेंगे  
परिंदे  की  तरह 
हिज़्र  के  शब्  में  
उसके  यादों  से 
बहलना  होगा 

मिटाकर हस्ती 
अपनी  आखिर 
रफ्ता  रफ्ता , 
वफ़ा के सांचे में 
 ढलना  होगा 

ख़ुदाई शय है इश्क़ 
पाने की तमन्ना में इसे 
बदन के सरहदों के 
पार निकलना होगा 

मंज़िल  ए  इश्क़  के 
मुसाफिर  तुझे 
सफ़र में इश्क़ के 
 क़तरा - क़तरा, 
सिराज सा कोई 
दिन -  रात  
पिघलना  होगा  

सरहदें रोक तो सकती है

 


सरहदें रोक तो सकती है 
 नफ़रतों के हवाओ को 
सरहदें  रोक न पाएगी कभी 
मोहब्बतों के सदाओं को 

एक अहल ए दिल हो ऐसी

 

एक अहल ए दिल हो ऐसी  
जो दर्द - आश्ना लगे 
खुश्बू लिए गुलों की जो 
महकी - महकी सबा लगे 

 इस क़दर  रानाई की 
 हुस्न  भी  बला  लगे 
सादगी में  वो  मगर  
दिल को मेरे ख़ुदा लगे 

इबादत ए ख़ुदा में वो 
ख़ुद  कोई  दुआ लगे  
नाराज़गी में भी बशर 
उसकी अलग अदा लगे  

दिखती हो हुस्न ए ताम सी 
लिबास भी हया लगे 
नज़र  को  पारसा  लगे 
जिगर को वो  वफ़ा  लगे  

ख़ामोशी का पहरा रहता है

 


ख़ामोशी  का  पहरा  रहता  है 
शहर के  जिन  मीनारों  पर 
मत लिखा करो अल्फाज़  ए दिल 
ना-दानिस्ता उनके दीवारों पर  

मेरी चाहतों में जो होगा असर

 


मेरी चाहतों में जो होगा असर
तुझे लौटकर फिर आना ही होगा

जो वादा वफ़ा तूने मुझसे किया था
वो वादा वफ़ा फिर निभाना ही होगा

भुला न सकोगे वो चाहत की राते
लिखूंगा जब अश्को से मोहब्बत की बाते

तुझे नींद आएगी अब न मेरे बिन

 
मेरी वफ़ा का सिला जो दिया है
तुझे दर्द ए दिल अब सुनना ही होगा

न शिकवा शिकायत मै तुझसे करूँगा
सितमगर तुझे दिल से मोहब्बत करूँगा
चराग़ ए मोहब्बत जो बुझा दी है तूने
तुझे अपने हाथों से जलाना ही होगा

नेकी के राहगीरों का अज़ाब लिखा जायेगा

 


नेकी के राहगीरों का 
अज़ाब  लिखा जायेगा 
इंसानियत के हर गुनहगार का 
जबाब  लिखा जायेगा 

नियति  के हाथों तक़दीर का 
नया क़िताब लिखा जायेगा 
रोज़ ए हश्र हर रूह का 
हिसाब लिखा जायेगा 

यूँ दरिया बनकर फिरने से

 


यूँ दरिया बनकर फिरने से 
तुम मुझसे  मिल न पाओगे 
सहरा से सोहबत करनी है 
तो बादल तुम्हे बनना होगा 

मै  ख़ुद में भी नहीं रहता हूँ 
मुझे लफ़्ज़ों में ढूँढ न पाओगे 
ग़र  मुझसे  रफ़ाक़त  करनी है 
तो पागल तुम्हे बनना होगा 

तड़प - तड़प के जाने दे दी

 

तड़प - तड़प के जाने दे दी 
बे-जुबानों  ने इसी बात पर 
कहीं आंच न आये कोई 
हम इंसानो के जज़्बात पर 

साज़िश वफ़ा में नज़र आ रही है

 

साज़िश वफ़ा में  नज़र आ रही है 
कहीं न कहीं ये उसका चाल होगा 
भर  लो  ज़रा दिल में आवारगी भी 
वगरना वफ़ा से दिल  पामाल होगा 

फंसे हुस्न के तुम कफ़स में अगर जो  
यकीं मान लो हाल बदहाल होगा 
आगाज़ ए मोहब्बत में है हाल ऐसा 
अंजाम ए मोहब्बत में क्या हाल होगा 

मेरे अशआर और ग़ज़लों में

 


मेरे अशआर और ग़ज़लों में 
पोशीदा छोटी सी एक कहानी है 
इसमें पागल सा एक दीवाना है 
जिसकी  गुल सी एक दीवानी है  

जो बिछड़ना है तो फिर बात मुझसे

 

जो  बिछड़ना है तो फिर बात 
मुझसे तुम दिल की न करो  
मोहब्बत  मसअला ए  दिल है 
बशर अक्ल से  सुलझाते क्यू  हो  

डालकर आदत वो क़ैद ए क़फ़स की वो अपनी

 

डालकर  आदत वो 
क़ैद ए  क़फ़स  की वो अपनी 
आज अचानक कहने लगा 
की जाओ तुझे आज़ाद किया 

कौन बोले उससे बशर
 कि कर के रिहा वो इस क़दर  
इस दिल ए  बर्बाद को 
आज और कुछ बर्बाद किया  

गुमसुम सा रहता हूँ महफ़िलों में मगर

 गुमसुम सा रहता हूँ 

महफ़िलों में मगर 
गुफ्तगू करता हूँ 
अब तन्हाइयों से 

डर  नहीं लगता  मुझे 
अब  पागलों से 
ख़ौफ़ खाता हूँ 
बशर  दानाइयों से 

मसर्रत मोहब्बत का उतरा अगर जो

 

        मसर्रत  मोहब्बत का
         उतरा अगर जो 
         नशा वहशत का फिर
         दिल पर चढ़ जाएगी 

      और तो क्या होगा बशर
        तुझसे बिछड़कर  
      उर्दू अदब के रिसालों में 
      शे'र कुछ बढ़ जाएगी 

वस्ल के एक पल को भी

 

वस्ल के एक पल को भी 
न यूँ  गँवाया  कीजिये 
हिज़्र की रस्मों को भी 
दिल से निभाया कीजिये 

थक गए है आप गर 
उनको मनाकर बेहिसाब 
बे-दिली होने से पहले 
खुद रूठ जाया कीजिये 

दिल पस-ओ-पेश में है बशर



दिल पस-ओ-पेश में है बशर
बस यही बात उससे कहने में
 
मोहब्बत होने का डर रहता है
इस क़दर साथ - साथ रहने में

बेसबब ही नहीं हम बशर यूँ

बेसबब ही नहीं हम बशर यूँ 
दश्त ओ सहरा के हवाले हुए है 
मोहब्बत के खूबसूरत डगर पर 
किसी के दिल से निकाले हुए है 

गुम हो जाते ग़मों के सहरा में 
हम कभी के औरों की तरह ही 
दिल लगाकर मगर हम ग़ज़ल से 
अपने इस दिल को संभाले हुए है 

यादों के झरोखे से बाहर

यादों के झरोखे से बाहर 
तकता रहता हूँ यूँ गुमसुम 
बारिश के झोंके आ आ कर 
मुझे तेरी याद दिलाती है 

दिल कहता है बाहर जाकर 
 भींग जाने को इस रिमझिम में  
पर तेरे बग़ैर बुँदे  बारिश की 
मेरे  जिगर में आग लगाती है 

तेरे हिज़्र का एक भी लम्हा


     

तेरे हिज़्र का एक भी लम्हा
 न जाया करेंगे हम 
दर्द ए दिल ग़ज़लों में सबको
सुनाया करेंगे हम 




सुन ए दुश्मन अभी नादान है तू

सुन ए दुश्मन  अभी नादान है  तू 
हमारी  ताकत से अनजान है तू 

सिंदूर जो तूने  मिटाया था 
वही तो शोला बनकर बरसा है 
अंजाम सोच  तेरा  क्या होगा 
गर आगाज़ से इतना परेशान है तू 

 लहू बहाकर जब मासूमों का 
तूने  कायरता  दिखलाई थी 
एक चुटकी सिंदूर की ताकत 
क्या तुझको समझ नहीं आई थी 

अभी सिन्दूर का क़र्ज़ ही उतारा है 
जो  देखकर इतना हैरान है तू 

अंजाम सोच तेरा क्या होगा 
गर आगाज़ से इतना परेशान है तू 

नापाक़ मनसूबे रखकर दिल में 
तू एक दिन बड़ा पछतायेगा 
आतंक के राहों पर चलकर 
तू खुद ही फ़ना हो जायेगा 

बर्बादी के कगार पर है खड़ा 
क्यू झांकता नहीं  गिरेबान है तू 

आज सारे जहां में अपने वतन का 
फ़क़त  करवाता  अपमान है तू 

अंजाम सोच तेरा क्या होगा 
गर आगाज़ से इतना परेशान है तू 

यूँ जो लिखते रहते हो तुम

यूँ जो  लिखते रहते हो तुम
 मेरे दर ओ दीवार पर 
मोहब्बतों के  पैगाम बगैरह 

तुम्हारे कारनामो से 
हमारे सर पे आये है 
कई इलज़ाम बगैरह 

अच्छा होता कर लेते 
पेंटिंग वेटिंग छोटा मोटा 
कोई काम बगैरह 

जानते नहीं तुम 
बिना सोचे समझे 
यूँ राज़ ए दिल बयां 
करने के अंजाम बगैरह 

इज़्तिराब ए इश्क़ में 
लिख दो न  कहीं तुम 
किसी हसीं का नाम बगैरह 

बशर तेरे आदतों से 
हो न जाये गुमनाम कोई 
बेबजह  बदनाम बगैरह

एक अहल ए दिल है ऐसी

एक अहल ए दिल है ऐसी  
जो दर्द - आश्ना लगे 
खुश्बू लिए गुलों की जो 
महकी - महकी सबा लगे 

 इस क़दर  रानाई की 
 हुस्न  भी  बला  लगे 
सादगी में  वो  मगर  
दिल को मेरे ख़ुदा लगे 

इबादत ए ख़ुदा में वो 
ख़ुद  कोई  दुआ लगे  
नाराज़गी में भी बशर 
उसकी अलग अदा लगे  

दिखती है हुस्न ए ताम सी 
लिबास में हया लगे 
नज़र  को  पारसा  लगे 
जिगर को वो  वफ़ा  लगे  

जवानी के दहलीज़ पर जब



जवानी के दहलीज़ पर जब 
बालों की  गुलशन झड़ने लगी 
राह चलते मुसाफिर की नज़र 
मेरे उजड़े चमन पर पड़ने लगी 

रौशनी में बंज़र जमीं 
माहताब सा चमकने लगा 
दोपहर के धुप में ये 
आफताब सा दहकने लगा 

जो बचे थे बाल उससे 
खुले मैदान को छुपाने लगे 
नाना किस्म के तेल मिटते 
गुलिस्तान पर लगाने लगे 

बैध जी की गोलिया भी 
करामात कुछ न कर सकी 
सर - जमीं पर बढ़ते शज़र के 
मसाफ़त को न भर सकी 

सारा दिन फ़क़त आईने में 
बिखरते चमन को निहारते हम 
जो बचे थे बाल सर पर 
एहतियातन संवारते हम 

सोचते जाने नज़र किसकी 
गुलशन को मेरे लग गई 
तादाद सर के बालों की जिससे 
आधे से ज्यादा लगभग गई 

रफ्ता रफ्ता दिल ही दिल 
शादी का डर भी सताने लगा  
रिश्ते जो भी आते मेरे 
उम्र ज्यादा ही बताने लगा 


INCOMPLETE

गुजरकर नज़र से वादों के मंज़र

गुजरकर  नज़र  से  वादों के मंज़र  
चलाते  है  दिल पर  यादों के खंज़र 

मसाफ़त  दिलों की बढ़ा दी है धड़कन  
लगने लगा दिल का गुलशन अब  बंज़र  

ग़ज़ल पूछती है मेरे दिल के क़लम से 
लिखेगा बता तू अब किसका पस - मंज़र 

मुझे मालुम नहीं कि आकर क्यू

मुझे मालुम नहीं कि आकर क्यू 
रोज निँदो से जगाता है मुझको 
मुसलसल साँसों में रहती 
जाने क्यू तेरी रवानगी है 

आइना देखता हूँ जब भी 
तेरा अक्स नज़र आता है मुझको 
तू ख़्याल है मेरा फितूर है 
या कि मेरी दीवानगी है 

यूँ ही नहीं ए मौत तुझे

यूँ ही नहीं ए मौत तुझे 
हर बार हँसते हुए हराया है 

पोशीदा साथ रहता मेरे 
माँ की दुआओ का सरमाया है 

कैसे समझूँ की मुझे प्यार कर रहे हो तुम

कैसे समझूँ की मुझे 
प्यार कर रहे हो तुम 
वफ़ा के बदले दिल 
फ़िगार कर रहे हो तुम 

दिलासा देते हो चारा - गर 
ज़ख्म भरने का मगर 
शिफ़ा के नाम पर 
बीमार कर रहे हो तुम 

तल्खियां दिल को मिली है

तल्खियां  दिल  को  मिली है 
इस  क़दर  जिंदगानी में  
अल्फाज़ ज़ख़्मी आ ही जाते 
मेरे क़लम  की  ज़ुबानी में  

जो फ़ना हो कभी ना

जो फ़ना हो कभी ना 
ये माना मेरे दिल को 
वो चाहत है तुझसे 
मोहब्बत है तुझसे 

मगर दिल में यारा 
ये वहशत है तुझसे 

ग़ज़ल क्या कहूं 
शेर मै क्या सुनाऊँ 
रुकी लब पर आकर 
एक शिकायत है तुझसे 

जो फ़ना हो कभी ना

जो फ़ना हो कभी ना 
ये माना मेरे दिल को 
वो चाहत है तुझसे 
मोहब्बत है तुझसे 

मगर दिल में यारा 
ये वहशत है तुझसे 
ग़ज़ल क्या कहूं 
शेर मै क्या सुनाऊँ 
रुकी लब पर आकर 
शिकायत है तुझसे 

कर चुके शुमार मुझको

कर चुके शुमार मुझको 
दिल के जब बीमारों में 
नाम छप गया गुनाह ए 
इश्क़ के अख़बारों में 
रफ़्ता रफ़्ता बिकने लगा 
जब दर्द ए दिल बाज़ारों में 
हो गए शामिल बशर' 
चुपके से वो खरीदारों में 

दरख़्त के सूखे पत्ते की मानिंद

दरख़्त  के  सूखे पत्ते की मानिंद 
 रिश्ते  दिल के  बिखर जाते  है 
सौगात खट्टी  मीठी यादों के देकर 
 हमराही  दिल के बिछड़  जाते  है 

ख़ारा न हो जाये उस दरिया का पानी

ख़ारा न हो जाये उस दरिया का पानी 
मुसलसल आसुंओ  के अब  सैलाब से 
जिस क़दर बिखर गई  जिन्दगिया 
 ख़ुदा इस सिलसिला-ए-इज़्तिराब से 

इस जहां में अम्न हो



इस जहां में अम्न हो 
कहीं नफ़रतें न हो दरम्यां 
मांग लो न एक दुआ तुम 
अपने फ़ज़्र की नमाज में  

तेरे निग़ाह से गिरकर बिखर न जाऊं मै कहीं

तेरे निग़ाह  से गिरकर 
बिखर न जाऊं मै कहीं 
मै तेरा अश्क़ हूँ 
आँखों में छुपा ले मुझको 

बनाया अक़्स जो  ख़ुद का 
तो रख हरपल नूर में अपने 
तू फ़रिश्ता है ग़र तो 
गुनाहो से बचा ले मुझको 

वाहिद ये किस मुक़ाम पर ले आई जिंदगी तुम

वाहिद ये किस  मुक़ाम  पर  
ले  आई  जिंदगी  तुम 
देखूं जो मुड़के पीछे 
कुछ  आता  नहीं  नज़र ......

आँखों में गहरे ज़ख्म है 
यादों के चराग़ है 
दिल में मोहब्बतों के 
बिखरे से ख़्वाब है 
जिस मोड़ पर टुटा था दिल 
बैठा हूँ मुंतज़र ..........

फ़ासला करता है क्यू



फ़ासला करता है क्यू 
होता वो जब करीब है 
बशर आदमी तू मुहीब  है 
मेरे हबीब का रक़ीब है 

मेरे दर्द का था जो आश्ना

मेरे दर्द का था जो आश्ना 
वो मेरा ख़ुदा कोई और था 
सर ए राह मुझसे मिला था जो 
वो रहनुमाँ कोई और था 

 चाहतों के रहगुज़र पर 
शीशा ए दिल बिखर गई 
ख़्वाहिशों के नक़्स ए पा पर 
जिंदगी भी  गुजर गई 

मेरा अक़्स था जिसमे दिखा 
वो आइना कोई और था ....

जुगनू परिंदे कश्ती किनारा

जुगनू परिंदे 
कश्ती किनारा 
सहरा समंदर की 
बाते मै करता हूँ 

माहताब से दिल की 
यारी है अपनी 
सितारों के महफ़िल से 
फिर भी  मुकरता  हूँ 

क़लम का मुसाफ़िर हूँ 
तसव्वुर के राहों पर 
दर्द ओ ग़म के मुसलसल 
हदों से गुजरता हूँ 

ख्वाबो में जीता हूँ 
ख्वाबों में मरता हूँ 

ख़ुदा के हुनर को 
आज़माने के ख़ातिर 
रूह से ज़ीस्त तक को 
 हरपल ख़ाक करता हूँ

जुगनू परिंदे कश्ती किनारा

जुगनू परिंदे  
कश्ती  किनारा 
सहरा समंदर  की 
बाते  मै  करता  हूँ  

 रहता  हूँ  ग़ुम  मै  
ख्यालो  की  दुनिया  में  
सितारों  के  महफ़िल  में  
जाने  से  डरता  हूँ  

ऐब हो या कि हुनर हो मुझमे

 ऐब हो या कि हुनर हो मुझमे 

रहती यूँ शाम ओ सहर हो मुझमे 
आइना देखता हूँ तो तुम नज़र आती हो 
दिल ओ दिमाग पर छाई इस क़दर हो मुझमे 

दाइम-उल-हब्स रिसालों के

 

दाइम-उल-हब्स रिसालों के 
सहते रहते  दिलकश अलफ़ाज़  
 ग़ज़ल गायिकी से अपनी मगर 
 अंधेरों में उन्हें खोने न दिया  

  है यही दुआ बशर की 
 उन्हें उम्र मेरी  bhi लग जाये 
जिनकी ग़ज़लों ने दिलो को 
तनहा  कभी होने न दिया  

कर चुके बर्बाद ख़ुद को

 कर चुके  बर्बाद  ख़ुद को 

ज़ाम - ओ - मीना  में  बशर' 
कहता न था  साक़ी से इतनी 
दिलबरी अच्छी नहीं 

हो चुकी इस दिल को मेरी


हो चुकी इस दिल को मेरी
अब है आदत आपकी
जाने क्यू जाती नहीं
इस दिल से चाहत आपकी

अश्क बनकर ख्वाहिशे मेरी
बरस जाती है इन आँखों से
उतर आते है यादों के बादल
दिल पर बे-निहायत आपकी

मैंने तो जो भी लिखा
है सब इनायत आपकी
करती है दिल की क़लम
हर पल इबादत आपकी

रगों में दौड़ती है शायरी

 

रगों में दौड़ती है शायरी 
मेरे लहू के साथ साथ 
जज़्बात फ़क़त दिल के  
लबों तक लाने के वास्ते 

कूज़ा-गरो से कह दो

 कूज़ा-गरो से  कह दो 

इसे  चाक पर ले जाए 
बशर ख़ाक हो चूका है 
इसे बुत नया बनाये  

क़ुबूल कर चुके अपने सारे गुनाह



क़ुबूल कर चुके
अपने सारे गुनाह
मुंसिफ के सामने


दिल को गुमाँ है
तमाम उम्र बशर
रिहाई तो न होगी

दरमियाँ हो ग़र वादा - वफ़ा



दरमियाँ हो ग़र वादा - वफ़ा
फिर तोडा नहीं जाता
 
राह ए मोहब्बत में यूँ ही
बशर, छोड़ा नहीं जाता

हर बार लगा दिल को ये आखिरी मोहब्बत है

हर बार लगा दिल को 
ये आखिरी मोहब्बत है 
हर बार खुदा तूने 
लिख दी नया अफ़साना 

अनजान रास्तो पर 
चलता रहा मुसाफ़िर 
गाता रहा यूँ दिल से 
मोहब्बत का कोई तराना 

ये कैसा रब्त है तुझसे जो मेरे रूह से वाक़िफ़ है

ये कैसा रब्त है तुझसे 
जो मेरे रूह से वाक़िफ़ है 
मसअला जो भी है ख़ुदा जाने 
आश्ना दिल ये  ना-वाक़िफ़ है 

रफ़ाक़त रखते है शज़र से फ़क़त वो सहर होने तक

रफ़ाक़त रखते है शज़र से 
फ़क़त वो सहर होने तक 
दग़ाबाज़ी बशर  जिनके 
ग़ुर्बत में होती है 

चाहे  कितनी  ही मोहब्बत  
दिल  की  क्यू  न  दे  दे शज़र    
बेबफाई  इश्क़  के  परिंदो  की  
आदत  में होती है 

वक़्त से कह दो बशर

वक़्त से कह दो बशर 
गुजरे मगर आहिस्ता 
 जिंदगी  के बिसात पर 
अज़ब बाज़ी लगाए बैठे है 

किस्मत  ने चल दी है 
नई चाल कुछ ऐसी कि 
शाह मात को बचाने में 
हम सब  लुटाये  बैठे है 

वक़्त से कह दो बशर गुजरे मगर आहिस्ता

वक़्त से कह दो बशर 
गुजरे मगर आहिस्ता 
 जिंदगी  के बिसात पर 
अज़ब बाज़ी लगाए बैठे है 

किस्मत  ने चल दी है 
नई चाल कुछ ऐसी कि 
शाह मात को बचाने में 
हम सब  लुटाये  बैठे है 

सर झुके जिससे वतन का

सर झुके जिससे वतन का 
क्यू इस क़दर उस दर को जाए 
रहकर तू अपने वतन में 
क्यू न इसे तू बेहतर बनाये 

जबतलक सांसे है मुझमे

जबतलक सांसे है मुझमे 
जबतलक ये जिंदगानी है 
जबतलक रगों में मेरे 
सुर्ख लहू की रवानी है 

बहता रहेगा लहू में घुलकर 
वतन परस्तिश मुझमे बशर '
धड़कनो में गूंजती रहेगी 
कि ये दिल फ़क़त हिन्दोस्तानी है

जो सांसे भेजता है मुझे शब-ओ-रोज़


जो सांसे भेजता है
मुझे शब-ओ-रोज़
मै काम उसी का कर रहा
जिस राह से वो कह रहा
उस राह से मै गुजर रहा

मै छलक रहा वो भर रहा
मुझे ख़ाकसार वो कर रहा
करामात से उसके मगर
दिन रात मै बेख़बर रहा

रफ़ाक़ते फिर जुदाइयां 
लिखता वही शनासाईयाँ 
उसके इशारे पर मरासिम 
सँवर रहा कि बिखर रहा 

मुझे आरजू देता वही
फिर जुस्तजू को कहता वही
इन्ही आरजू और जुस्तजू में
ये जिंदगी दर- ब- दर रहा

निकाला था जिन्हे किसी नाख़ुदा ने

निकाला था जिन्हे किसी नाख़ुदा ने 
वक़्त के बेरहम तूफानों से 

पाला जिन्हे  दिल से लगाकर 
बदहाल मुफ़्लिसी के महीनों में 

सहना पड़ा उस नाख़ुदा को
ज़हर ओ ग़म के दंश को 
 
छुपा रखी थी एहसान फ़रामोशो ने 
कई  सॉंप - बिच्छू अपने आस्तीनों में 

ग़ुम रहता हूँ इस क़दर


ग़ुम रहता हूँ इस क़दर
तेरी यादों में जान ए जां
डरता हूँ सर ए महफ़िल
लबों पर तेरा नाम न आ जाये

मिला कर ख्वाबों ख्यालों में
यूँ ही आ कर तू मेहर बां
तेरे दामन पर मेरे ख़ातिर
कहीं कोई इल्जाम न आ जाये

वा'इज़ को गुमाँ है

वा'इज़ को गुमाँ है 
कि ख़ुदा को जानता है वो फ़क़त 
पर ख़ुदा जानने जैसी  कोई शय नहीं 
ना समझ ये जानता ही नहीं 

सियाह अंधेरो से आशनाई है अपनी

सियाह अंधेरो से 
आशनाई है अपनी 
जुगनू हूँ सितारों की 
सोहबतों से डरता हूँ 

रौशन हूँ उस नूर से 
जो मेरे दिल में जलता है 
उजालों के बस्ती में 
शोहरतों से डरता हूँ 

उड़ता रहता मै हर पल

उड़ता रहता मै हर पल 
उसी के जोश पे हूँ 

एक ज़र्रा हूँ फ़क़त रहता 
हवा के दोश पे हूँ 

बिछड़ रहे हो ए साल मुझसे

बिछड़ रहे हो ए साल मुझसे 
देकर मुझे अपनी यादें तमाम 
दर पर खड़े हो क्यू अजनबी सा 
नए साल तुझको मेरा एहतराम 

रेख़्ता तेरे रहगुज़र का

रेख़्ता तेरे रहगुज़र का 
अनजान एक मुसाफ़िर हूँ मै 
इश्क़ ही है मेरा ख़ुदा 
वगरना दिल से काफ़िर हूँ मै 

किसी दिन दर पर आकर के

किसी दिन दर पर आकर के  
ख़ुदा हम तुझसे पूछेंगे 
जब सारे दर तुम्हारे  है 
फिर दीवारे क्यू है दरम्यां  

बनाईं जात जब तूने 
जहां में एक इंसा की 
मुसलसल जंग मज़हब का 
फिर हमारे क्यू है दरम्यां 

'अहद-ए-वफ़ा के नाम पर


'अहद-ए-वफ़ा के नाम पर
मुझे ले गया मजधार तक
फिर फेंक कर पतवार को
कहता बशर' मुझे प्यार कर

वा'दा-ख़िलाफ़ी की सज़ा
देनी है कहकर प्यार से
लहरों में डाल कर मुझे
कहता की जां निसार कर

फ़िराक में ही जिन्दा है बशर'



फ़िराक में ही जिन्दा है बशर'
हरदम अपने जुनून में रहता है

जहाँ में है भी और नहीं भी
ख़्यालों के कूकून में रहता है

इसलिए छुपकर शराब पीता हूँ


लगाकर दिल अपना
दिलकश सहराओं से
बा-चश्म-ए-तर सराब पीता हूँ

चारा-साज़ी छोड़ दी है
मेरी चारागर ने
हिज़्र ओ ग़म का अज़ाब पीता हूँ

कसमें दे रखीं है मुझको
मेरी शरीक़ ए हयात
फिर भी ये शय ख़राब पीता हूँ

मुझको शरीफ़ समझते है
सारे शहर के लोग
इसलिए छुपकर शराब पीता हूँ

रवा था सफ़र कश्ती का


रवा था सफ़र कश्ती का
मोहब्बत के समंदर में
ना दानिस्ता अपने माझी से
दिल ने की बेबफ़ाई है

लरज़ते होठों से मुसलसल
सदायें देता रहा फिर दिल
ख़ुदा-ओ नाख़ुदा ने मिलकर
दिल की कश्ती डुबाई है

न विसाल ए यार है हासिल
न विसाल ए ख़ुदा ही दिल को
'अहद दोनों से न निभाने की
इस दिल ने सजा पाई है

रवा - जारी
लरज़ते - कांपते
मुसलसल -लगातार
सदायें - आवाजें
विसाल ए यार -अपने प्रिय से मिलन
ना दानिस्ता - बेपरवाही से, बे जाने-बूझे
'अहद -Promise

माफ़ कर मुझको ख़ुदा तुझसे रफ़ाक़त की नहीं

माफ़ कर मुझको ख़ुदा 
तुझसे रफ़ाक़त की नहीं 
गुजार दी ये उम्र सारी 
तेरी इबादत की नहीं 

खो गया मै इस सफ़र में 
बस रास्ते बदलता रहा 
झूठ के ही रहगुज़र पर 
रात दिन चलता रहा 

नफरतों को पाला दिल में 
मेहर ओ मोहब्बत की नहीं 

मेरी आरज़ू दौलत रही 
मेरी ज़ुस्तज़ु शोहरत रही 
परस्तिश ए  ख़ुदग़र्ज़ी ही 
मेरी मकसद ए निस्बत रही 

नशे में रहा मै रात दिन 
रूह की हिफाज़त की नहीं 

गुजार दी ये उम्र सारी 
तेरी इबादत की नहीं 
माफ़ कर मुझको ख़ुदा 
तुझसे रफ़ाक़त की नहीं 

दर पे तेरे मैं फ़क़त 
गदागरी करता रहा 
तुझसे अपने ख़्वाहिशों की 
सौदागरी करता रहा 

भूल बैठा पैग़ाम सारे 
कलंदरों ने जो दिए 
रफ़्ता रफ़्ता मैंने सारे 
खलकियत भी खो दिए 

लिबासे साफ़ पहना मगर 
कभी साफ़ नियत की नहीं

माफ़ कर मुझको ख़ुदा 
तुझसे रफ़ाक़त की नहीं 

बचपन से मुलाकातें होती है

जब कभी ख्यालों में 
बचपन से मुलाकातें होती है 
तन्हाई में कहीं बैठकर 
दिल की सारी बाते होती है 

गिल्ली डंडे कटी पतंगे 
छल कबड्डी छुपन छुपाई 

राजा रानी चोर सिपाही 
खोखो और पकड़म पकड़ाई 

उसके हाथों में मेरे यादों की 
प्यारी प्यारी सौगातें होती है 

चुराया दिल किसी ने तो



चुराया दिल किसी ने तो
किसी ने बटुआ मारी
जिसे जो चाहिए था
ले गया वो शय हमारी

हुनर में दोनों थे माहिर
गज़ब की थी तैयारी
एक की रस्म ए यारी
दूजे की होशियारी

बशर' को दे गए दोनों
यूँ मिलकर बेक़रारी
सुकूं देना ख़ुदा उनको
दुआ ये है हमारी

इस दिल से चाहत आपकी


हो चुकी इस दिल को मेरी
अब है आदत आपकी
जाने क्यू जाती नहीं है
इस दिल से चाहत आपकी

अश्क बनकर ख़्वाहिशें भी
बरस जाती है इन आँखों से
उमड़ आते है यादों के बादल
जब बे-निहायत आपकी

मैंने तो जो भी लिखा
है सब इनायत आपकी
करती है दिल की क़लम
हर पल इबादत आपकी

बुद्धि से कर ली परिक्रमा



बुद्धि से कर ली परिक्रमा
माता गौरी पिता महेश की
इसीलिए तो सबसे पहले
होती है पूजा श्री गणेश की

बिघ्नहर्ता कर दो निवारण
जीवन के हर कलेश की
आओ मिलकर करे बंदना
रिद्धि -सिद्धि श्री गणेश की

बंदा-पर्वर इश्क़ का

 

हो अभी नए मुसाफ़िर
तुम बशर' राह ए इश्क़ की
ये बात मुझको कह रही
रह रह के नाराज़गी तेरी


बंदा-पर्वर इश्क़ का
दिल होता है महबूब का
सर झुका सज़दा तू कर
दिखला फ़क़त दीवानगी तेरी

फ़ना के बाद ही इश्क़ तुझको

 

फ़ना के बाद ही इश्क़ तुझको
फ़रिश्ता कह के पुकारा गया


पहले बे-रहम इस ज़माने में
तुझे मक़्तलों से ही गुजारा गया

जिनको समझा था राहत ए जां


जिनको समझा था राहत ए जां
देने वो मुझको आज़ार आये
सुनकर मेरी अब दर्द ए वफ़ा
कुछ उनको भी क़रार आये

हम अहल ए दिल के नसीबों में
फ़क़त दर्द भरे किरदार आये
चाहत के काँटों में लिपटे
दिल- ग़िरफ़्ता हम बेज़ार आये

लिखे जो ग़म मोहब्बत के
कितने फिर ग़मख्वार आये
शे'र ओ सुख़न के ज़ानिब से
दिल के सारे बीमार आये

ख़ुदा तू कभी मिल जाता था

तलाश करता हूँ मै तुझे 
दर ब दर अब इन ख़ुदाओं  में  

ख़ुदा तू कभी मिल जाता था  
मुझे मेरी माँ की दुआओ  में  

फिर एक बेटी के लहू से

फिर एक बेटी के लहू से
ये वतन लहूलुहान है
खो रही इसकी बेटियां
ये बैचेन है परेशान है

मर गई है इंसानियत कहीं
आज मर गया इंसान है
चलती फिरती लाशें है सब
सारा शहर लगता शमशान है

सरहद को तेरे छू न सके



सरहद को तेरे छू न सके
कोई नफ़रत भरी निगाहों से
बेटियां तेरी महफूज़ रहें
हर जुर्म की बलाओं से

जाये न बहारे कभी
तेरी महकी फ़ज़ाओं से
अम्न की खुशबु बहे
हरपल तेरी हवाओं से

ए मेरे प्यारे वतन
हम ग़ुल तेरे तू हमारा चमन
क़सम ले हम तिरंगे की
मिलकर रहेंगे अहल ए वतन

कैसी रक्षा कैसा बंधन


रो रहा है दिल मेरा
फ़क़त सोच कर इस बात को
क्या क्या गुजरी होगी
एक बहन पर उस रात को

कैसी रक्षा कैसा बंधन
जब वतन का दिल जल रहा
उस बहन के क़ातिलों को
मिटा देने को दिल मचल रहा

घूमते हो भेड़ियाँ
जहाँ आदमी के भेष में
कैसे बंधे रक्षा सूत्र
कोई बहन अपने देश में

अफ़सोस जिस वतन की
सरहदे इतनी महफूज़ है
आज उसकी बेटियां
यहाँ क्यू नहीं महफूज़ है

है कसम मेरी हर बहन को
न किसी भाई का इंतज़ार कर
खुद को तू रणचंडी बना
और दरिंदगी का संहार कर

वतन की बेटियां खो जाएगी

जाने कब कहाँ किस भेष में 
हर कहीं फिर रही है दरिंदगी 
जाने क्यू वतन से मेरे 
अब नहीं जा रही ये गंदगी 

बेटियों के साथ हर पल 
हो रहा कहीं अन्याय है 
मर गई है इंसानियत कहीं 
और सो रहा कहीं न्याय है 

गुज़ारिश है सियासत -दानो से 
इसपर  न करे सियासत कोई 
बेटियों के कातिलों पर 
अब न करे मुरव्वत कोई 

ग़ुल ही जल जायेंगे जब 
ये गुलशन फ़ना हो जाएगी   
ग़र रुकी न ये दरिंदगी 
वतन की बेटियां खो जाएगी 



नूर तुझमे है कि जैसे


शायरी  नूर तुझमे है कि जैसे
शय कोई खुदाई हो
अहल ए दिल अहल ए नज़र
तुम आसमां से आई हो

ग़ालिब की हो कोई ग़ज़ल
तुम मीर की रुबाई हो
ग़ुल हो या गुलशन हो तुम
या कली बरनाई हो

वहशत ए दिल हो मेरी
या मेरी तन्हाई हो
छू भी लूँ तुझको जरा
पर हुस्न तुम पराई हो

हयात है आँखों में तेरी
मेरी नज़र की बीनाई हो
बनके तुम लफ़्ज़ ए मोहब्बत
ग़ज़लों में मेरी समाई हो

आसमां की ऊंची उड़ानों में



आसमां की ऊंची उड़ानों में
मेरे पाँव जमीं से उखड गए

ए जिंदगी तेरी रेस में
कई दोस्त मुझसे बिछड़ गए

दिल की हसीं वादियों में



दिल की हसीं वादियों में
यूँ ही कहीं पनप जाता है प्यार 
गूंजता है फिर होठों पर 
आँखों में झलक जाता है प्यार 

खूबसूरत कोई जज्बात है ये 
जो हसीं ख़्वाब दिखलाता रहता है
हर कदम पर फिर हाथ थामे
जिंदगी जीना सिखलाता रहता है

बेताब एक मुसाफिर है ये 
जिसका मंज़िल भी प्यार ही है
दरिया कश्ती लहरें साहिल 
ये माजी और पतवार भी है
 
इसमें  हिज़्र है दर्द है तड़प है 
मुसलसल वस्ल की एक प्यास है 
पाकीज़ा चाहत के फ़ज़ाओं में 
प्यार मीठा सा हसीं एहसास है 

हर दिल की जरुरत है प्यार
सबसे बड़ी दौलत है प्यार 
इबादत है ये किसी दिल की 
उस खुदा की इनायत है प्यार

सफ़्हा- सफ़्हा रिसाले यादों के



सफ़्हा- सफ़्हा रिसाले यादों के
मेरे कमरे में बिखरने लगे
गुजरे लम्हे विसाल ए यार के
सामने नज़रों के गुजरने लगे

जख्म सारे जो दफ़्न थे मिले
राह ए मोहब्बत में दिल को
बारिश के इन झोकों से
दिल पर फिर उभरने लगे

चराग़ जलता रहा तनहा
मेरे कमरे का रात भर
रफ़्ता रफ़्ता वो अश्क बनकर
मेरे आँखों से उतरने लगे

सरहदों के पासबाँ का बस यही है दास्तां



सरहदों के पासबाँ का
बस यही है दास्तां
सरजमीं के वास्ते वे
छोड़ जाते है जहां

वतन ही उनका इश्क़ है
वतन ही उनका प्यार है
शहीदों के फ़ेहरिस्त में
नाम जिनका शुमार है

सज रहा होता है जब
तिरंगे से उनकी चिता
मौन होकर देखता वक़्त
रो रहा होता ख़ुदा

दिल में उनके सरफ़रोशी
जान ओ तन करते फ़िदा
इतिहास के पन्नो में अमर
अपनी छोड़ जाते है निशां

नमन करे हम इन शहीदों को


नम है आंखे जाने से उनकी 
पर नाज़ है उनके जीने पर 
वतन - परस्तिश के राहों में 
जिसने गोलियां खाई सीने पर 

जवानी के नई दहलीज़ पे जिसने 
सरहद से नाता जोड़ लिया
वतन के निगहबानी में अपना 
गाँव - शहर मकां सब छोड़ दिया 

अमर शहादत के खबर से उनकी 
हम सब की आँखे भर आई है 
नमन करे हम इन शहीदों को 
जनाज़ा तिरंगे में जिनके घर आई है 

वतन के अमर शहीदों
 को दिल से नमन 

शहर ए उम्मीद में बशर'



शहर ए उम्मीद में बशर'
जिंदगी की रफ़्तार बहुत है

एक दूजे से आगे निकलने में
यहाँ सब बेक़रार बहुत है

सुकून ए दिल का कोई मंज़र
दूर दूर तक नहीं दीखता यहाँ

मुसलसल ख़्वाहिशों के क़फ़स में
जिंदगियां यहां गिरफ्तार बहुत है

सदाए जो भी तुझे देता हूँ दिल से ए दोस्त


सदाए जो भी तुझे
देता हूँ दिल से ए दोस्त

बे-जान इन पहाड़ों से
टकरा के लौट आती है

ग़ुम हो तुम इन हसीं
वादियों में जाने कहाँ

हवा में खुशबू मुझे
तेरी सम्त खींचे जाती है

एक बुत से इश्क़ कर के



एक बुत से इश्क़ कर के
तनहा हूँ बुतक़दे में

ज़ाम ए अश्क पी रहा हूँ
वहशत के मैक़दे में

दर्द है दिल का


दर्द है दिल का 
ये कैसी बे-क़रारी है 

शोर है ग़र 'आरज़ी 
क्यू दिल भारी भारी है 

न हमदर्द है कोई बशर'  
न हर्फ़ ए ग़म-गुसारी है 

राह ए जिंदगी में अब 
फ़क़त तेरी ख़ाकसारी है 


एक लम्हा हूँ वक़्त का गुज़र जाऊंगा



एक लम्हा हूँ वक़्त का गुज़र जाऊंगा 
सदायें मुझको न दे, कि न ठहर पाउँगा 

सफ़र में मै भी हूँ अपने और तू  भी है 
गुजरकर तुझसे यकसर बे-नज़र जाऊंगा  

या कि तुझको छूकर बे असर चला जाऊ 
वा कि तुझपे अपनी कोई असर कर जाऊंगा 

ख़ुशी कि ग़म जो भी है तेरे नसीबों का 
तुझे 'अता कर बेख़बर तुझसे बिछड़ जाऊंगा 

तू समंदर है ग़र तो अपनी लहरों में


तू समंदर है ग़र तो
अपनी लहरों में
समां ले मुझको

बेताब दरिया हूँ
मुझको बेशक़
ख़ुद सा तू खारा कर दे

पर तू माझी है ग़र मेरा
तो दरिया के इस तलातुम से

मेरे इस कश्ती ए दिल को
महफूज़ सा तू किनारा कर दे

दिल को राहत मिले ग़र



दिल को राहत मिले ग़र
चाक दिल ओ जां हो जाये
मेरी क़लम को 'अता फ़क़त
उसकी दर्द ए वफ़ा हो जाये

लाज़िम है इज़्तिराब ए दिल
मेरे शे'र-ओ-सुख़न के लिए
मुझको डर है कहीं मेरी
ये वहशत न फ़ना हो जाये

नज़रे मिली जो आपसे


नज़रे मिली जो आपसे
तो हमने शऱाब छोड़ दी

ज़ाम ए इश्क़ के जुनूं में
हमने शय ख़राब छोड़ दी

एक ही तो ऐब थी उसकी
ख़्याल ओ ख़्वाब छोड़ दी

इश्क़ मेरा इश्क़ न सही
नज़रों में आपके फ़क़त
इज़्तिराब ओ वहशत ही सही

पैमाना ए इश्क़ टुटा जब
हमने दिल ए बेताब तोड़ दी

सदियों का रिश्ता है कुर्सी का हम इंसानों से


सदियों का रिश्ता है
कुर्सी का हम इंसानों से
कटता है जब जंगल, कुर्सियां
बरसती है आसमानों से

कुर्सी में अकड़ है
कुर्सी में पकड़ है
चिपक जाती है बदन से
जाने कौन सी जकड़ है

कुर्सी का तो मानो जैसे
खेल ही निराला है
नहीं जान पाता है किस्मत
खुद कुर्सी को बनाने वाला है

यूँ तो तमाम फर्नीचर ही
बनती है उस लकड़ी से
ताकत जितनी कुर्सी में है
दूसरों में कहाँ होती है

दूसरे फर्नीचर तो आराम
कर भी लेते है यदा कदा
मगर भाग दौड़ के जिंदगी में
ये कुर्सियां कहाँ सोती है

कुर्सियां डराती है
कमजोर और गरीबों को
ये साथ में बिठाती है
बलवान और अमीरों को

दर्शन देती है कुर्सियां
हमेशा नए नए ठिकानों में 
उड़ते रहती है कुर्सियां
हमेशा बैठकर बिमानों में

ग़ुम हो जाती है कुछ कुर्सियां 
जाने कैसे कहीं ख़ज़ानों में 
कुर्सियां मिलने भी जाती है मगर
वक़्त आने पर गरीब खानों में

सदियां गुजर गई मगर कुर्सी का
इंसा आज भी वैसा ही दीवाना है
इसीलिए तो कहता हूँ कुर्सी का
हम इंसानो से रिश्ता बहुत पुराना है

मुसलसल खोते रहे कभी

 

मुसलसल खोते रहे कभी
खोकर फिर तुझे पाते रहे है हम

अपने ख्वाबों ख्यालों में यूँ ही
तुझे अपना बनाते रहे है हम

दर्द ओ ग़म के सफ़र से मैं गुजरता चला गया

 

दर्द ओ ग़म के सफ़र से मैं
गुजरता चला गया
वो शख़्स दिल से रफ़्ता रफ़्ता
उतरता चला गया

ख़्वाबों का महल नज़रों के आगे
बिखरता चला गया
यादों के सैलाब मकां ए दिल में
भरता चला गया

बे-दर-ओ-दिवार मकां है इस दिल का



बे-दर-ओ-दिवार मकां है इस दिल का
कोई भी कभी भी आता-जाता रहता है

सुकुन ए दिल तो पहले ही चोरी हो गई
अब तो मेरी नींदे भी उडाता रहता है

तू न रु ब रु न ही गुफ़्तुगू



तू न रु-ब-रु न ही गुफ़्तुगू
फिर भी रहे संग तू ही तू

हर वक़्त काबिज़ दिल पे
है, तेरी जुस्तुजू तेरी आरज़ू

निहत्थों पर गोलियां चलाकर



निहत्थों  पर गोलियां चलाकर
बहादुरी क्या तुम दिखलाते हो
अपने आने वाले पीढ़ियों को
बस खून बहाना सिखलाते हो

रोटियों को तरसते है आवाम तेरे
तुम फिर भी आतंक में डुबे हो
बढ़ते भारत के हर एक कदम से
दिल में नफ़रत के रखते मनसूबे हो

हमसे नज़रें तुम मिला सको 
तुम्हारी इतनी भी औकात नहीं 
हमने दुनिया को अमन सिखाया 
तुम्हारे जैसा पीछे से घात नहीं 

दोस्ती तो क्या तुम हमारी 
दुश्मनी के भी क़ाबिल नहीं 
मासूमों पर गोलियां चलानेवालों 
तुम्हारे सीने में तो दिल नहीं 

तुम्हे लहू से खेलने का शौक है तो 
तुम्हे लहू का खेल दिखलायेंगे 
तुम भूल गए पुराने इतिहास 
हम तुम्हे फिर से याद दिलाएंगे 

यूँ कायरों की तरह घात करके
पूरी दुनिया को क्या मुंह दिखलाओगे 
नापाक़ मंसूबे ग़र रखोगे दिल में
तो तुम ख़ुद ब ख़ुद मिट जाओगे


दश्त-ओ-सहरा में दिन रात चल रहा हूँ मैं



दश्त-ओ-सहरा में दिन रात चल रहा हूँ मैं
बरसते आब मैं हूँ फिर भी जल रहा हूँ मैं

ग़मों ने मुझको संभाला है बड़ी मुश्किल से
शब् ए तन्हाई के दामन में पल रहा हूँ मैं

ये क्या कि नींद आ रही है मुझको अब तेरे बिना
लम्हा लम्हा सिराज सा अपने लौ में पिघल रहा हूँ मैं

कुचा ए इश्क़ से ख़ामोश गुजर जाता हूँ मैं

 

कुचा ए इश्क़ से ख़ामोश
गुजर जाता हूँ मैं
अपने हर वादों से मदहोश
मुकर जाता हूँ मैं


लफ़्ज़ों में बयां कर नहीं
पाता हूँ जब दिल की बातें
अश्क़ बनकर अपने आँखों से
उतर जाता हूँ मैं


किताब ए दिल को जितना
ही समेटना चाहता हूँ
सफ़्हा -सफ़्हा सारे कमरे में
बिखर जाता हूँ मैं

आइना ए दिल मेरा है



आइना ए दिल मेरा है
अक्स ए ज़माल उसका है
हर्फ़ दर हर्फ़ लफ्ज़ मेरे है
दौर ए हर्फ़ सारा ख़याल उसका है


जज़्बात दिल से निकलते है मेरे
यूँ तो शे'र-ओ-सुख़न के ज़ानिब

नक़्श ए क़लम ए दिल में मगर
पोशीदा सारा कमाल उसका है

मैंने दर ए दिल पे उसका इंतज़ार लिखा है

 

मैंने दर ए दिल पे 
उसका इंतज़ार लिखा है
जिसने मेरे इस दिल पे
बेक़रार लिखा है

तक़दीर ने दोनों का अज़ब
क़िरदार लिखा है

उसके नज़रों में मुझे
गुनहग़ार लिखा है
और मेरे नज़रों में उसे
सितमगार लिखा है

हर तरफ हर जगह जब शहर ही बसाओगे

 

हर तरफ हर जगह
जब शहर ही बसाओगे
कंक्रीट के जंगल में फिर
ठंडी हवा कहाँ से लाओगे

मुझको ऐसा लगता है शायद
शजर आसमां पर तुम लगाओगे
फिर ठंडी हवा खाने के लिए
बशर तुम रॉकेट से वहां जाओगे

न ग़ुल से है निस्बत न गुलज़ार से है



न ग़ुल से है निस्बत
न गुलज़ार से है
मसअला मेरा तो फ़क़त
दिल ए बेक़रार से है

अहवाल दिल का बयां
कर चूका लफ़्ज़ों में बहुत
सुख़न फ़हम है वो
हाल ए दिल क्या समझे

राब्ता उसका फ़क़त
मेरे अब अशआर से है

मैं जानता हूँ कि मेरे जिस्म में



मैं जानता हूँ कि मेरे
जिस्म में क़तरा - क़तरा
कुछ दिनों में यूँ भी
तुम फ़ना हो जाओगे

रग़ों में दौड़कर मगर
किसी अनजान के तुम
किसी जिंदगी के लिए
मेरी दुआ हो जाओगे

मेरे देश को न मज़हबी दीवार दे कोई

 


मेरे देश को न मज़हबी दीवार दे कोई
शहर- शहर दंगे न बलात्कार दे कोई

हर शख़्स के हाथों में रोजगार दे कोई
शहीदों के गुलिश्तां को बहार दे कोई

प्यास आँखों में भरकर पानी देखूँ



प्यास आँखों में भरकर पानी देखूँ
दिल है कि दरिया का रवानी देखूँ

जिस्म के सरहदों के पार जाकर
चश्म-ए-दिल तुझको रूहानी देखूँ

बदलते मौसम की तरह निगाहें भी बदल जाती है

 


बदलते मौसम की तरह
निगाहें भी बदल जाती है

मंज़िलों के जुदा होते ही
राहें भी बदल जाती है

तेरा ख़ुदा मेरे ख़ुदा से जुदा है क्या



तेरा ख़ुदा मेरे ख़ुदा से
जुदा है क्या
फिर क्यू दीवारे है दरम्यां
ये वाक़्या है क्या

मंदिर में ख़ुदा है
तो फिर मस्जिद में कौन है
ग़र सारे ही उसके दर है
तो मसअला है क्या

आफ़ताबों ने तो जला दिए मकां दिल के

 

आफ़ताबों ने तो जला
दिए मकां दिल के
एक दीया ने मेरे घर
को रौशनी दी है

समंदरों ने तो मुसलसल
मुझको प्यासा रखा
एक दरिया ने फिर
नई जिंदगी दी है

राह ए जिंदगी में ग़र मुझे हम-नवा करे कोई

 


राह ए जिंदगी में ग़र मुझे हम-नवा  करे कोई 
इस क़दर राह ए वफ़ा में न फ़ासला करे कोई 

 'अहद-ए-वफ़ा ग़र करे तो बेहतर है बशर 
मुसलसल इस दिल को न ग़मज़दा करे कोई 

ज़हर ए ग़म हर जिंदगी में शामिल है यहाँ 
सहरा में फ़क़त मुस्कुराकर मिला करे कोई 

मैक़दे में सारी रात गुजरी

 

तृषणगी ए ज़ाम ए निग़ाह
अपने औज ए आरज़ू पे थी
अफ़सोस नज़र ए साक़ी
मगर ख़ुम-ओ-सुबू पे थी

मैक़दे में सारी रात गुजरी
फिर भी बशर' तुम प्यासे रहें
तुम जाम-ब-कफ़ बैठे ही रहें
और पैमाना ए दिल ख़ाली ही रहा

अपने इस दिल को आइना मैं कर लूंगा


अपने इस दिल को
आइना मैं कर लूंगा

ए दोस्त तुम पत्थर
दिल से मारो तो सही

रास्ते ही रहनुमा होते है


रास्ते ही रहनुमा होते है
तन्हा मुसाफ़िर के
एक मील का पत्थर भी
काफ़ी है रहबरी के लिए

महफ़िल ओ सामे'ईन
ही नाक़ाफी है बशर'
सुख़नवरी के लिए

लहू जिगर का भी ज़रा
चाहिए दर्द ए दिल की 
मुसव्वरी के लिए

हो रहा है दिल किसी का रफ़्ता रफ़्ता जाने क्यू



इश्क़ को रब की दुआ
समझा इबादत की तरह
पढ़ लिया एक किताब ए दिल
जो हमने आयत की तरह

ज़ीस्त थी बेरंग अपनी
ग़ुम अंधेरों में कहीं
नूर से रौशन हुआ दिल
ख़ुदा की रहमत की तरह
.............................................

हो रहा है दिल किसी का 
रफ़्ता रफ़्ता जाने क्यू 

मिट रहा हर फ़ासला है 
रफ़्ता रफ़्ता जाने क्यू 

कल तलक जो अज़नबी था 
आज मेहमां दिल का है 
बढ़ रहा अब राब्ता है 
रफ़्ता रफ़्ता जाने क्यू 

जाने कब एह्सास बनकर 
दिल में मेरे उतर गया 
चढ़ रहा उसका नशा है 
रफ़्ता रफ़्ता जाने क्यू 

लब सिले है मेरे और 
ये राज़ दिल में दफ़्न है 
सुन रहा ये कहकशाँ है 
रफ़्ता रफ़्ता जाने क्यू 


जुनून-ए-परस्तिश में



जुनून-ए-परस्तिश में
हुजूम  दर पे ख़ुदा के
यूँ बेतहाशा न बना

बशर' इबादत कर
चंद तस्वीरों के लिए
ख़ुदा के घर को
यूँ तमाशा न बना

बड़ी बेताबी है दरिया को


बड़ी बेताबी है दरिया को
समंदर से मिलने की


मगर जब तलक वो दरिया है
आब ए हयात है उसमे

जले की दफ़्न हो, एक दिन बदन तो ख़ाक होनी है



जले की दफ़्न हो, एक दिन
बदन तो ख़ाक होनी है
मसअला पैकर का है वो जाने
क़फ़स से रूह तो रिहा होनी है

ख़्वाहिश ए दिल है कि
सबा में घुल के
मेरी ख़ुश्बू फ़िज़ा हो जाये

इससे पहले की तार टूटे
मुसलसल इन सांसो का
जाँ-ब-लब हो हम और
ये जिस्म बेजाँ हो जाये

हसरत ए दिल है कि
ढलकर मै ख़ुद ब ख़ुद
हसीं जज्बातों में
हसीं ग़ज़लों में और
हसीं नग़्मातों में

तमन्ना ए दिल है बशर'
हर्फ़-दर-हर्फ़ उतरकर
दिलों में अहल-ए-दिल
के फ़ना हो जाये

इन किताबों से जी भर चूका है मेरा

 

इन किताबों से जी भर चूका है मेरा
अब कोई चेहरा मिले तो पढ़कर देखूं

तुम्हारे शहर की आब-ओ-हवा बहुत अच्छी है
तुम कहो तो कुछ दिन ठहर कर देखूं

लफ़्ज़-ए-मोहब्बत लिखी है मेज़ पर रखी रिसाले पर
डर कर ही सही दिल कहता है कि पढ़कर देखूं

मौजे ही मौजे लिखे है इश्क़ के समंदर में
ख़्वाहिश-ए-दिल के लिए इसमें उतरकर देखूं

हर्फ़-ए-दु'आ ही निकलती थी



हर्फ़-ए-दु'आ ही निकलती थी
माँ ग़र ख़फ़ा भी होती थी

और कभी मार देती यूँ ही मुझे
तो माँ भी मेरे संग रोती थी

एक बे-हुनर इंसान को भी इतनी शोहरत दी है



एक बे-हुनर इंसान को भी
इतनी शोहरत दी है

तुम्हारे शहर ने हद से ज्यादा
मुझे मोहब्बत दी है

किसी के इश्क़ ने मुझको बचाये रखा है



किसी के इश्क़ ने मुझको
बचाये रखा है
मगर ज़माने भर से रिश्ता
छुड़ाए रखा है

तमाम 'ऐब भी उसके
हुनर से दीखते है
सबने आँखों पे कोई चश्मा
लगाए रखा है

लाज़िम है उसका एक दिन
टूटकर बिखर जाना
हर वख़त अपने दिल को आइना
बनाये रखा है


अँधेरे उसके दर से
मायुश लौट जाते है
घर के एक कोने में कहीं
उसने शमा जलाये रखा है

हिंदी तो मेरी माँ है



हिंदी तो मेरी माँ है
पर उर्दू मोहब्बत है मेरी

अंग्रेजी,तुझसे भी क्या गिला
बन गई तू भी जरुरत है मेरी

तमाम रिश्तों से मिली इस


तमाम रिश्तों से मिली इस
दिल को रुसवाई चली आती है

शाम होते ही मकां ए दिल में
ग़म-ए-तन्हाई चली आती है

दर ब दर सारा दिन गुजार कर
फिर चंद उम्मीदों का गला घोंटकर

ख़्वाहिशों के बोझ तले जिंदगी
यूँ ही थकी - थकाई चली आती है

 

हर प्यासे की प्यास


हर प्यासे की प्यास
बराबर समझती है
किसी दरिया को कोई
मज़हब नहीं होता


खेत खलिहानों में ये
फर्क नहीं करते है
किसी बादल का कोई
मज़हब नहीं होता

गिराकर फिर उठाना चाहता है



गिराकर फिर उठाना चाहता है
आख़िर वो क्या जताना चाहता है

बाद फिर अपना मुझे बनाएगा
पहले क्यू फिर मिटाना चाहता है

जो उनके दिल को सुकूं दे सके एक पल के लिए

 

जो उनके दिल को सुकूं
दे सके एक पल के लिए
मैंने वैसा ही क़िरदार
कर लिया ख़ुद को

सज़ा देने में हासिल थी
उन्हें ज़माने भर की ख़ुशी 
उनके नज़रों में गुनहग़ार
कर लिया ख़ुद को

तुझ बिन जीवन का सुना है मधुबन मेरे मुरलीवाले

 मेरे मुरलीवाले

तुझ बिन जीवन का
सुना है मधुबन
मेरे मुरलीवाले

छोड़ दिया इस
जग ने मुझको
अब हम तेरे हवाले

भब सागर की ऊंची लहरे
जीवन का नैया डोले
सांसो की पतवार चल रही
हर पल हौले- हौले

इस तूफां से मेरे गिरधर
तू ही मुझको निकाले 

मज़धारे में नैया हमारी 
दूर है दिखते किनारे 
आस तुम्ही से साँस तुम्ही से 
मोहन तुझको पुकारे 

श्याम तुम्ही इस जग के पालक 
तुम ही हो रखवाले 

जनम मरण का कैसा बंधन 
हम मूरख न जाने 
वो मेरे स्वामी, अन्तर्यामी 
भेद से हम अनजाने 

तेरी महिमा तू ही जाने 
खेल ये तेरे निराले  




खो गया जो ख़ुद ब ख़ुद किसी शय को पाने के लिए

 

खो गया जो ख़ुद ब ख़ुद
किसी शय को पाने के लिए
लोग उस बन्दे को अब
पागल समझते है यहाँ

समन्दरों से उठता है जो
आफ़ताब के दहकने से
कुदरत के इस करिश्मे को
बादल समझते है यहाँ

मैंने तो जो भी कहा
सब आपके ही ख़्याल थे
लोग सुनकर के इसे
ग़ज़ल समझते है यहाँ

प्यास को मैंने ही जिन्दा रखा



प्यास को मैंने ही जिन्दा रखा
और इसे मरने न दिया

वगरना मिठास दरिया के
पानी में हद से ज्यादा था

दिल किसी का हो रहा है



दिल किसी का हो रहा है
रफ़्ता - रफ़्ता जाने क्यू

मिट रहा हर फ़ासला है
रफ़्ता - रफ़्ता जाने क्यू

मेरी प्यारी माँ



ममता की मूरत
तेरी सूरत
है दुलारी माँ
मेरी प्यारी माँ

आँचल में तेरे
खुशियाँ मेरे
कितनी सारी माँ,
मेरी प्यारी माँ

मुझको कहे तू 
आँखों का तारा 
तेरा कन्हैया 
तेरा दुलारा 
      
तू आसमां मै
तेरा सितारा 
तेरे बिना है ये 
जग अँधियारा 

मै फूल तेरा 
तू मेरी फुलवारी माँ 
मेरी प्यारी माँ 

मेरे खुशियों के 
सपने संजोती 
तू मेरी आँखे 
मै तेरा ज्योति 

मेरे हर ग़म में 
माँ तू है रोती
रातों के जागे 
माँ तू न सोती 

तू पहली बोली
 माँ तू भोली 
सबसे न्यारी माँ 
मेरी प्यारी माँ

तुझसे बड़ा माँ 
न कोई ख़ुदा है 
मेरे लिए माँ 
तू सारा जहां है 

संग में हर पल  
माँ तेरी दुआ है 
तुझको न देखु 
माँ तू कहाँ है 

आती है यादे 
सारी बाते 
अब तुम्हारी माँ 
मेरी प्यारी माँ




ग़म मोहब्बत में मिले जो सब अमानत है मेरी


ग़म मोहब्बत में मिले जो
सब अमानत है मेरी
जज़ीरा ए दिल पे गोया
बिखरे है कई ख़जाने अब

लहरें उठती है जब भी
दिल के समंदर में कहीं
आ ही जाते है बशर'
लब पे कई अफ़साने अब

बेताब तमन्नाओ का पीछा क्यू करे हम

 

बेताब तमन्नाओ का पीछा क्यू करे हम
तुमसे मिलने का कोई वादा क्यू करे हम

गुनाह-ए-इश्क़ ही तो किया है फ़क़त मैंने
अब हर किसी से जिक्र - चर्चा क्यू करे हम

रेत के घरोंदों की तरह

 

रेत के घरोंदों की तरह खुद को
तोड़ता और बनाता रहता हूँ

खुद से ही रूठ गया है दिल
अब लोगो को मना- मनाकर

तन्हाई में कहीं बैठकर अब
इस दिल को मनाता रहता हूँ

माना की तुझमें कोई 'ऐब नहीं

 


माना की तुझमें कोई 'ऐब नहीं

पर ये भी क्या कम है कि
हद से ज्यादा दिल-फ़रेब हो तुम

आसमां पे चमकने के लिए

 

आसमां पे चमकने के लिए
आफ़ताब को भी रोज जाने
कितनी सीढियाँ चढ़ना उतरना पड़ता है

बशर' ये बाग़ ए बहिश्त नहीं
दश्त-ओ-सहरा है कोई
यहाँ खुद को रौशन करने के लिए
हर शय को मुश्किलों से गुजरना पड़ता है

एक अरसे से दो मुल्कों में


एक अरसे से दो मुल्कों में
लम्बी तक़रार चल रहीं है


हथियार बेचने वालों की
अच्छी कारोबार चल रहीं है

इस जहाँ में ख़ुदा का अब कोई पैग़म्बर नहीं आने वाला


इस जहाँ में ख़ुदा का अब
कोई पैग़म्बर नहीं आने वाला

कोई बुद्ध कोई नानक अब
कोई कलंदर नहीं आने वाला

जहाँ वालो अम्न से रहो कि
लड़कर फ़ना हो जाओ तुम

अम्न का राह दिखाने तुम्हे अब
कोई रहबर नहीं आने वाला

आवाम जो थकन के मारे थे


'अवाम जो थकन के मारे थे
बदन के अज़ाबों में सो गए

कुछ मंच से आते मीठे- मीठे से
नए वादों के ख़्वाबों में खो गए

तेरा दर ख़ुदा का दर लगा

 

तेरा दर ख़ुदा का दर लगा
सर हमने भी झुका दिया

रहबर दिखा तुझमे कोई

रस्ता मै खुद को बना लिया

बुलंदियों पे झुकने का नाम है जिंदगी


बुलंदियों पे झुकने का
नाम है जिंदगी

मंज़िल से पहले न रुकने का
नाम है जिंदगी

गिरना भी ग़र लिखा है
किसी मोड़ पर बशर'

तो हँसते हुए फिर से उठने का
नाम है जिंदगी

मैंने तो मोहब्बत में क़ैद-ए-कफ़स चाही थी


मैंने तो मोहब्बत में क़ैद-ए-कफ़स चाही थी
बेसबब तुम मुझे अब रिहाई क्यू देते हो

ताउम्र तेरा दर्द ग़र लिखू भी तो कभी कम न हो
मेरी क़लम को सुर्ख़ इतनी रोशनाई क्यू देते हो

ए दोस्त तुम्हारी ख़ामोशी कहीं मार ही डाले न मुझे
कि इस चराग़ ए दिल को अब शब् ए तन्हाई क्यू देते हो

तारीफ़ कैसे करूँ उन हाथों का

 
तारीफ़ कैसे करूँ उन हाथों का
जिसने इतनी प्यारी मूरत बनाई

कितने दर्द सहें पत्थर ने तेशा का
फिर जाकर ख़ुदा की सूरत पाई 


नफ़रतों के जद' में है ये सारा जहां

 

नफ़रतों के जद' में है ये सारा जहां
इसे अम्न-ओ-मोहब्बत ही बचा सकती है

लहरों से नहीं इन कश्तियों को
सिर-फ़िरे, ना-ख़ुदाओ से ख़तरा है

मासूम इन कश्तियों को अब फ़क़त
किसी ख़ुदा की रहमत ही बचा सकती है

रिश्ता कोई भी कैसा भी हो



रिश्ता कोई भी कैसा भी हो
मुझे निभाना नहीं आता

कि कोई ग़र रूठ जाये मुझसे
तो उसे मनाना नहीं आता

ख़ुदा ने दिल तो दिए है बेशक़
धड़कता भी है मेरे सीने में

किसी हसीं दिल से मगर
अब इसे लगाना नहीं आता

सोच लो समझ लो कोई एक इरादा कर लो


सोच लो समझ लो
कोई एक इरादा कर लो

अब आ गए हो महफ़िल में
तो न जाने का वादा कर लो

जज़्बात दिल के दिल तक
यक़ीनन पहुंच ही जायेंगे
 
गोया अक़्ल को जाने दो कहीं
और ज़रा सा दिल को कुशादा कर लो

हम रिंदों को समझ आती नहीं

 


हम रिंदों को 
समझ आती नहीं
किसी वा'इज़ की बातें

हमने तो मोहब्बत को ही
ख़ुदा जाना है

बशर' चाँद को जमीं पर तलाश न कर तू


बशर' चाँद को जमीं
पर तलाश न कर तू

रात- दिन वो फ़क़त
सितारों के साथ रहता है

मैंने ख्वाबों में कई
बार उसे देखा है

गुलों सा दीखता है,
बहारों के साथ रहता है


 


इल्म-ए-अरूज़ फ़क़त
नाकाफ़ी है फ़न ए शायरी के लिए

उससे कह दो कि ग़र आना हो
दश्त-ओ-सहरा में तो अपने
दिल में वहशत भी भर ले

वो मुझसे दूर जाना चाहती है

 

फ़ना जो हो गया उसपर 
महज़ सादा- दिली पे उसकी
पाक़ीज़ा इश्क़ की ताकत को 
अब वो आज़माना चाहती है
 
वो मुझसे दूर जाना चाहती है

मुझे यादें देकर तमाम अपनी
वो मुझे याद आना चाहती है

मोहब्बत का हसीं सा फिर
कोई नया ठिकाना चाहती है

वो मुझसे दूर जाना चाहती है


जला कर जिस्म से मुझे रूह तक
शमा एक नया परवाना चाहती है

अशआरों में मेरे पोशीदा हर
लफ्ज़ अब वो गुनगुनाना चाहती है

वो मुझसे दूर जाना चाहती है

दिलों से खेलना और 
खेलकर फिर तोड़ देना 
अज़ीब शौक़ है उसका 
बाद इस दिल के पगली 
फिर एक नया खिलौना चाहती है 

वो मुझसे दूर जाना चाहती है

सर-ए-महफ़िल में कह दी 
दिल की बातें, बातों-बातों में 
बयां करने को दर्द- ए- दिल 
मगर यूँ गीत - ग़ज़लों में
क़लम मेरी भी हर लफ्ज़ 
मुझसे अब शायराना चाहती है 

वो मुझसे दूर जाना चाहती है


बशर' जिंदगी में तो कम-ओ-बेश



बशर' जिंदगी में तो कम-ओ-बेश
तू क़ामयाब हो गया

पर पहला इश्क़ वो तेरा
स्कूलोंवाला ना-क़ामयाब हो गया

तितलियों से अपनी यारी थी

 

तितलियों से अपनी यारी थी
जुगनुओं से बातें करते थे

चरागों और किताबों से
हम रौशन राते करते थे


मुसलसल नफ़रतों के जद में जा रहा ये सारा जहां



मुसलसल नफ़रतों के जद में
जा रहा ये सारा जहां 
कोशिशें अम्न और मोहब्बत 
की सारी नाकाम रही 

गुज़श्ता सालो की तरह 
इस साल की तारीख़े अबतक 
फ़क़त मसअला ए जंग 
और बर्बादियों के नाम रही 

मुझे तलाश है ख़ुद का

 

मुझे तलाश है ख़ुद का
तू मेरी तलाश न रख

एक सहरा हूँ ग़मज़दा
तू मेरी प्यास न रख


पल दो पल के सफ़र में
यूँ मुझपे बिश्वास न रख

बिछड़ गया जो मैं तुझसे
तो मिलने की आस न रख

हिंदी जितनी हमारी है उतनी तुम्हारी भी है

 

उर्दू जितनी तुम्हारी है
उतनी हमारी भी है

हिंदी जितनी हमारी है
उतनी तुम्हारी भी है

इन जुबानों को क्यू न 
हम आज़ाद रहने दे उन
मज़हबी दीवारों से

क्यू न इन्हे हम रहगुज़र बनाये
दिलों से दिलों को जोड़ने के लिए

और महसूस करे इन्हे दिल से
हम अपनी ही जुबां की तरह।

सुने इस दिल को गुलशन बनाने वाले



सूने  इस दिल को गुलशन बनाने वाले
इन आँखों को हसीं ख़्वाब दिखाने वाले


सफ़र में फिर नहीं मिलने-मिलाने वाले
बशर' कहाँ गए वो छोड़कर जाने वाले

चाँद ग़र बाम पर न आये


चाँद ग़र बाम पर न आये
तो दिल बेक़रार हो जाये

सितारों ढूंढ के लाओ
उसका दीदार हो जाये

इशारों ही इशारों में
कोई इज़हार हो जाये

मेरी भी ईद मन जाये
ये दिल गुलज़ार हो जाये

रु-ब-रु उसने ही कराया था ख़ुदा से


रु-ब-रु उसने ही कराया था ख़ुदा से

ग़र माँ न होती तो इल्म ए ख़ुदा भी न होता

होश कहाँ रहता है


होश कहाँ रहता है
कोई फर्क फिर समझने का
पेट की आग से जब
रूह दहक सी जाती है

खुशबू गुलाबों की अमीरों
को मुबारक़ हो जनाब
अरे, मुफ़लिस को तो
रोटी की महक ही भाती है

मेरे मालिक,तेरा शान-ए-करम ही तो है

 


मेरे मालिक,तेरा शान-ए-करम ही तो है
लहरों पे चल रहा हूँ ये तेरा रहम ही तो है

हो रहा हूँ जो भी कुछ, है इनायत बस तेरी
मैं ही कर रहा हूँ सब, ये मेरा वहम ही तो है

अपनों से मिले ग़म


अपनों से मिले ग़म
ग़ैरों से क्या गिला

दिल से लगा लिए
जिससे भी जो मिला

बोल नफ़रतों के हर वक़्त

 

बोल नफ़रतों के हर वक़्त
गुलशन को सुनाते क्यू हो
मश्क़-ए-सियासत के लिए
भाई को भाई से लड़ाते क्यू हो

ख़ुदा ने बनाया है जिन
चराग़ों को रौशनी के लिए
बशर' उन्ही चरागों से तुम
बस्तियों को जलाते क्यू हों

दिल के क़लम से तेरा अक्स

  

दिल के क़लम से तेरा अक्स
अशआरों में उतारा करते है
मेरे हमदम बड़े करीब से
हम तुझे निहारा करते है

अज़ीज़ होके भी तुझमे 
तनिक दुश्वारियां तो है 
उर्दू, मेरी जान हम तेरी 
तलफ़्फ़ुज़ सुधारा करते है 

वक़्त के पन्ने पर जंग का


वक़्त के पन्ने पर जंग का
क्यू इतिहास लिख रहे हो

बशर' एक लम्हे में सदियों का
क्यू बिनाश लिख रहे हो

यूँ तो तमाम जिंदगी

 

यूँ तो तमाम जिंदगी
ही कटी राह-ए-वफ़ा में अपनी

पर तेरे हिज़्र में जो गुजरी
वो क़ामयाब हुई

लुटाया अब तलक जो उसपे

 

लुटाया अब तलक जो उसपे
मेरी वो दीवानगी वापस कर दे
जैसे किसी बेज़ान पैकर में
कोई सांसों की रवानगी वापस कर दे


सुकून ए दिल के खातिर कोई
अब कह दे उस सितमग़र से
वो अपनी मोहब्बत ले ले मुझसे
और मेरी आवारगी वापस कर दे

कर रहा है दिल को कोई

 

कर रहा है दिल को कोई
पायमाल रफ़्ता - रफ़्ता

हो रही है ग़ज़ल - गोई
बेमिसाल रफ्ता- रफ्ता

बशर' जमीं से बेशक़ रिश्ता रखना

 


बशर' जमीं से बेशक़ रिश्ता रखना
हमेशा मगर आसमानों से फ़ासला रखना

ग़र आसमानों से उलझ जाओ कहीं फिर
ख़ुदा पे यकीं और खुद पे हौसला रखना

मिलेगी धुप भी सफ़र में



मिलेगी धुप भी सफ़र में 
शज़र एक साथ रख चलो 
साज़-ओ-सामान के साथ 
थोड़ी  बरसात रख चलो 

गुजारने के लिए कुछ
 दिन- रात रख चलो 
अपनों के साथ गुजरे 
चंद लम्हात रख चलो 

मिलेंगी आँधिया भी 
बेशक़ इस सफ़र में 
हौसलों के जबल, ख़ुदा 
की इनायात रख चलो  

मंज़र मिलेंगे नए- नए 
राहों में बाहें फैलाये हुए 
उन रहबरों के वास्ते 
कुछ सौगात रख चलो 

नहीं है फ़ा-इ-ला-तुन, फ़ा-इ-लुन
बे- क़ाफ़िया है मेरे अशआर 
मगर मेरे इन अशआरों से 
मेरे जज़्बात रख चलो 

कोई ताबीज़ कोई नुस्ख़ा


कोई ताबीज़ कोई नुस्ख़ा
अब काम नहीं आता है
तुम्हारे बग़ैर इस दिल को
अब आराम नहीं आता है

याद कर लिया है तुझे
इस दिल ने आयत की तरह
तेरे यादों के बग़ैर
अब कोई शाम नहीं आता है

इश्क़ तो बेबज़ह ही
बदनाम है इस जमाने में
अरे हुस्न पर तो कभी
कोई इल्ज़ाम नहीं आता है

न तवज्जोह की ख़्वाहिश


न तवज्जोह की ख़्वाहिश
न तग़ाफ़ुल का ग़म
न यूँ बातों - बातों में
में हो जाते बरहम

हुजूम-ए-दहर में भी
है कहीं तनहा से हम
पानी के बुलबुले को
अब कैसा पेच-ओ-ख़म

ये सच है कि सरजमीं के ज़र्रे- ज़र्रे में


ये सच है कि सरजमीं के ज़र्रे- ज़र्रे में
यहाँ सभी के पुरखों का लहू मिला है

ग़वाह है इस बात के इतिहास के पन्ने
कि आज़ादी सदियों के गुलामी के बाद मिला है

यकीं माने की ख़ुशनसीब है हम सब
कि ख़ूबसूरत सा ये मुल्क हमे आज़ाद मिला है

फिर क्यू हवाएँ नफरतों के यहाँ बहाते है लोग
ख़बर फिर छपी है कि किसी का घर जला है 

अहल-ए-दिल से मेरी आवाज गुजर जाने दो

 

अहल-ए-दिल से मेरी आवाज
गुजर जाने दो
घुल के हवाओं में इसे
दूर तर जाने दो

चंद मोहलत है मिली ग़ुल को
मुस्कुराने के लिए
इसकी खुशबू फ़ज़ाओं में
बिखर जाने दो

मर्ज़-ए-ला-दवा है ये
मरीज़-ए-'इश्क़ की शिफ़ा
फ़क़त निगाह-ए-यार में है
तुम तो रहने दो मुझे
चारा-गर जाने दो


आफ़ताब ए दोपहर में
एक थका मुसाफ़िर हूँ
कुछ देर ही सही
शज़र अपनी छांव में
ठहर जाने दो

यहाँ कौन जानता है

 


यहाँ कौन जानता है
जो ख़ुदा का तुझे पता दे

बशर, ये सारे दर उसी के है
तू किसी दर पे सर झुका दे


हमसे कभी वफ़ा जाती नहीं

 

हमसे कभी वफ़ा जाती नहीं
उनसे कभी जफ़ा जाती नहीं

एक मुद्दत से उनके दिल तक
इस दिल की सदा जाती नहीं

तुझसे मिलने की चसक है दिल में

 

तुझसे मिलने की चसक है दिल में
ये बात कहने की झिझक है दिल में

तेरी मोहब्बत की महक़ है दिल में
फिर भी जरा सी क़सक है दिल में

न गुलों में मिलता है



न गुलों में मिलता है
न बहारों में मिलता है
न गुलबदन से चेहरों
न महकारों में मिलता है

मेरा महबूब तो मेरे
तन्हाई का हम साया है
ख्यालों में आता है और
मेरे अशआरों में मिलता है

दिलों में सबके ख़ुशी हो

 

दिलों में सबके ख़ुशी हो
कोई ग़म न मलाल हो

रंगों के इस त्यौहार में
सबके हाथों में गुलाल हो

सारे रंग मोहे फीको लगो है



सारे रंग मोहे फीको लगो है 
मोरे पिया तू ये रंग न लगाए  
 
प्रेम के रंग में ही रंग दे मोहे 
और तो कोई मोहे रंग न भाए

अपने दिल के जज़्बात

 

अपने दिल के जज़्बात
उसे कह भी न सका था मै
देखा जो उसको मैंने तो
उन निगाहों में खो गया

उसके दर से जब उठा
तो मैकदों ने बुला ली
रात घर को जब चला तो
घर राहों में खो गया

रंग ए मोहब्बत से



रंग ए मोहब्बत से
तर ब तर हो गया दिल
कू-ए-यार की होली में

बेरंग पैरहन ए दिल पर
गुलाबी रंग चढ़ गया
रंग ए बहार की होली में

काश ये मुमकिन हो पाता मेरे लिए



काश ये मुमकिन हो पाता मेरे लिए 

काश ये मुमकिन हो पाता मेरे लिए 
कि मै तेरी यादों को एक पल में भुला देता 

वो सारे जज़्बात मोहब्बत के 
जो मैंने लिखे थे कभी काग़ज पर 
लब्ज़ों को हर्फ़ दर हर्फ़ जला देता

काश ये मुमकिन हो पाता मेरे लिए 

कि मै बंद कर देता
वो दरीचा-हा-ए-ख़याल
जिसमें तुम नज़र आती हो मुझे 

कि मुझे हरगिज़ न आते 
ये तसब्बुरात जो तुम्हारे 
सम्त ले जाते है मुझे 

मेरे चाहे बगैर तुम 
बिना इज़ाज़त के
चली आती हो मेरे ख्यालों मै 

और लिख जाती है मुझमे 
दर्द- यादें, कसमें- वादें 
वहसत ए दिल के रिसालों में 


काबिज़ हो तुम इस क़दर 
मेरे ख्वाबों और ख्यालों पर 

महरूम हूँ मैं अपने ख़यालो से 
अलफ़ाज़-ए-दिल भी लिखने के लिए 

जो भी लिखता हूँ मुझसे फ़क़त 
वो तुम्हारी बेताबियाँ लिखवाती है 

काश ये मुमकिन हो पाता मेरे लिए